BSNL के 4G नेटवर्क विस्तार में सहयोग करेगा TCS 

भारत की नामी सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज़ (TCS) और बीएसएनएल के बीच 4G नेटवर्क के प्रमोचन हेतु 15,000 करोड़ रुपए की डील फाइनल हो  गई है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) देशभर में 4G नेटवर्क लॉन्च करना चाहती है। इस उद्देश्य के लिए उपयोगी उपकरण उपलब्ध कराने का ऑर्डर TCS (टीसीएस) के नेतृत्व वाले कंपनी समूह को मिला है। 

BSNL का 4G नेटवर्क प्लान 

देश की प्रमुख संचार कंपनी बीएसएनएल काफ़ी समय से अपनी 4G सेवाओं को लॉन्च करने की तैयारी में जुटी है। अनुमानित है कि इसे 1,00,000 टावर या साइटों से शुरू किया जाएगा। संचार मंत्री देवसिंह चौहान ने इसके लिए सरकार की मंज़ूरी की सूचना भी दे दी है। इस लॉन्च को कार्यान्वित करने के लिए विभिन्न साइटों की पहचान का काम चल रहा है। 

BSNL – TCS ऑर्डर की जानकारी 

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को दी गई नियामक सूचना में भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टीसीएस ने BSNL से मिले इस एडवांस परचेस ऑर्डर (APO) का उल्लेख किया है। इसके अनुसार, बीएसएनएल ने पूरे देश में अपना 4G नेटवर्क लगाने के लिए 15,000 करोड़ रुपये से अधिक वैल्यू का यह APO मंज़ूर किया है। इस कॉन्ट्रैक्ट पर सितम्बर 2022 से चर्चा चल रही थी जिसे अब टीसीएस के नेतृत्व वाला कंसोर्टियम जीतने में सफल रहा है।  

इस कंसोर्टियम (कंपनी समूह) में टेलीकॉम गियर बनाने वाली तेजस नेटवर्क व आईटीआई लिमिटेड (ITI Ltd) भी शामिल हैं। BSNL को 4G लॉन्च के लिए रेडियो एक्सेस नेटवर्क (RAN) इक्विपमेंट की सप्लाई और सर्विस प्रदान करने का काम तेजस नेटवर्क कंपनी का रहेगा। 


STARS प्रोग्राम के तहत स्कूल-टू-वर्क ट्रांजीशन पर वर्कशॉप का आयोजन

देश के शिक्षा मंत्रालय और विश्व बैंक ने हाल ही में STARS प्रोग्राम के तहत स्कूल-टू-वर्क ट्रांजीशन पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया है। इस वर्कशॉप के आयोजन का उद्देश्य व्यावसायिक शिक्षा और कार्य क्षेत्र में मजबूती लाना है। इस कार्यशाला में हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, केरल और उत्तर प्रदेश के कौशल अंतर विश्लेषण और व्यावसायिक और कौशल के अभिसरण पर चर्चा की गई। इस कार्यशाला में सचिवों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों और जिलों में शिक्षा व रोजगार बढ़ाने के लिए उपायों के बारे में विस्तार से बताया।

STARS प्रोग्राम के बारे में :


भारत-इजरायल जल प्रौद्योगिकी केंद्र CoWT: जल संसाधन प्रबंधन की साझेदारी

IIT मद्रास ने CoWT (भारत-इजरायल जल प्रौद्योगिकी केंद्र) स्थापित करने के लिए इजराइल के साथ साझेदारी की है। दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने आशय पत्र (एलओआई) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह भारत के लिए जल सुरक्षा को सुनिश्चित करने में सहयोग पर प्रकाश डालता है। इजराइल विश्व में जल प्रबंधन के लिए विश्व चैंपियन माना जाता है और इजरायल की उन्नत जल प्रौद्योगिकियों को लागू करने के लिए भारत-इजरायल जल प्रौद्योगिकी केंद्र मानव क्षमता के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करेगा। CoWT भारत के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के ‘अमृत’ मिशन के उद्देश्यों को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इजरायली जल कंपनियों के प्रदर्शनों और प्रदर्शनियों का आयोजन करके भारतीय जल पेशेवरों का इस क्षेत्र में नवीनतम प्रगति के लिए व्यापक प्रदर्शन प्रदान किया जाएगा।  

जल प्रौद्योगिकी केंद्र का उद्देश्य 

मुख्य बिंदु 


Google Cloud के साथ जेनरेटिव AI साझेदारी करेगा TCS 

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ (TCS) ने AI एक नई शुरुआत ‘TCS जेनरेटिव’ की घोषणा की है। इसके लिए TCS ने गूगल क्लाउड (Google Cloud) के साथ एक बड़ी साझेदारी की है। TCS Cloud प्रौद्योगिकियों में अपनी विशेषज्ञता को बढ़ाने के लिए निवेश कर रही है और इसके 25,000 से अधिक इंजीनियर गूगल क्लाउड पर कार्यरत है। कंपनी का दावा है कि ग्राहकों को TCS के विस्तारित इनोवेशन इकोसिस्टम से रिसर्चर और स्टार्टअप भागीदारों के साथ जुड़ने का अवसर प्रदान कर रहे हैं। 

TCS ने अलग-अलग उद्योग कार्यक्षेत्रों में अपनी विशेषज्ञता और अनुसंधान और निवेश के साथ डिजिटल ट्विन्स, एआईओपीएस, एल्गो रिटेल, स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग और रोबोटिक्स जैसे क्षेत्रों में AI-समाधानों का एक पोर्टफोलियो विकसित किया है, जिसके लिए कंपनी अभी कई बिजनेस पार्टनर के ग्राहकों के साथ जनरेटिव एआई को लेकर बात-चीत कर रही है।

URL Shortener

URL Shortener

Enter a long URL to shorten it